Top News

भिण्ड - पुलिस ने फर्जी जीवनसाथी डॉट कॉम अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश


भिण्ड - (हसरत अली) -  पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देश अतिरिक्त एसपी कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में डीएसपी हेडक्वार्टर मोती लाल कुशवाहा की 16 सदस्य टीम ने सात दिन की कड़ी मेहनत के बाद जीवनसाथी डॉट com फर्जी प्रोफाइल बनाकर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के एक विदेशी आरोपी जान जूलिओस सहित उत्तर प्रदेश के 4 आरोपियों को दिल्ली सहित आधा दर्जन इलाकों में दबिश देकर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि फरियादिया निवासी भिंड ने एसपी में आकर एक शिकायत दर्ज कराई कि जीवनसाथी डॉट कॉम में एक प्रोफाइल जो कि हिमांशु राजपूत के नाम पर थी की मेरे पास रिक्वेस्ट आई सामान विचार मिलने के कारण मेरी- उसकी बातचीत शुरु हुई।


आरोपी ने फरियादियों से कहा कि विदेश से भारत मिलने के लिए आते समय हवाईअड्डे पर कस्टम डिपार्टमेंट  के अधिकारियों ने सामान अधिक होने कारण रोक लिया है ओर उसके पास भारतीय करेंसी भी नहीं है यदि कुछ पैसे एकाउंट में दे दे तो उसे छोड़ दिया जायेगा। इस तरह छलपूर्वक अलग अलग खातों में अलग अलग समय पर कुल 4.85 लाख रु जमा कराये बाद में कुछ शंका होने पर उसने संपर्क खत्म कर लिया। फरियादिया की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 289/21 420 भादवि पंजीबद्ध कर दिल्ली में उक्त स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से

 18 मोबाइल फ़ोन, 33 मोबाइल सिम 28 एटीएम, 14 खाली चेक, 1 लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क, 1 राऊटर, चारपहिया गाड़ी सहित सामान जप्त कर,

एक विदेशी आरोपी और चार उत्तर प्रदेश के आरोपियों को गिरफ्तार किया।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं