Top News

भिण्ड - कूलर में करंट से हुई अधेड़ शिक्षक की मौत


भिंड - ( हसरत अली ) -  सिटी कोतवाली अंतर्गत चतुर्वेदी नगर इलाके में आधी रात को खराब कूलर को संभालते वक्त 47 वर्षीय शिक्षक की की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के सामने सतेंद्र शर्मा पुत्र हरि नारायण शर्मा की उस वक्त मौत हो गई। जब वह रात को अपने खराब कूलर की जाली निकालकर संभाल रहे थे। तभी अचानक कूलर में करंट उतर आया। जिसने उनको चपेट में ले लिया। आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पंचनामा बनाकर पीएम कराया और डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है। घटना गुरुवार शुक्रवार की तरवानी रात निज निवास की है।

कोई टिप्पणी नहीं