Top News

भिण्ड - भ्रष्टाचार का नया तरीका, वीडियो वॉयरल


 भिण्ड - ( हसरत अली ) - मंडी सोसाइटी, उपार्जन केंद्रों पर भ्रष्टाचार का एक अलग नमूना देखने मे आया जहाँ बोरियो से गल्ला निकाल कर खरीद तोल को पूरा करने लगाया जाता है पानी का छींटा। 


जी हाँ, भिंड जिले के कस्बा ऊमरी सरकारी उपार्जन केंद्र पर किसानों से खरीदे गए हजारों किवैंटल गेहूं की बोरियों को पानी से इस तरह भिगोया जा रहा है की उनका किलो दो किलो बजन बढ़ जाये। 


ताकि बोरियो से चोरी छुपे निकले गये गल्ले के वज़न की पूर्ति हो सके। इस हरकत का किसी जागरूक युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल।


हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करते पर वायरल वीडियो ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं ।

यह सवाल हैं प्रशासन के सामने कि सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं को पानी से गीला क्यों किया जा रहा है ? इसके पीछे खरीद केंद्र पर मौजूद कर्मचारियो की मंशा क्या है ? क्या इन बोरों में भरे गेहूं की तौल बढ़ाई जा रही है ? क्या सरकार को खुलेआम आर्थिक चूना लगाया जा रहा है  ? इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या औचक निरीक्षण का अभाव ।

जिले में ऐसे उपार्जन केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण क्यों नहीं किया किया जाता ? और अगर किया जाता है तो फिर इस प्रकार के भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती ?  

इस संबंध में जब भिंड कलेक्टर से बात की तो उन्होंने जांच उपरांत कार्रवाई की बात की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन जिम्मेदार कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है या ठंडे वास्ते में डालता है।


 

कोई टिप्पणी नहीं