भिण्ड - बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने की हॉस्पिटल कामाख्या में तोड़फोड
भिण्ड - ( हसरत अली ) - शहर के आर्य नगर इलाके में संचालित कामाख्या हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर तोड़ फोड़ कर दी। उन्होंने ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बत्तमीजी की। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार आदर्श 3 माह पुत्र अमित सोनी निवासी उमरी कामाख्या हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए लाया गया था। प्राथमिल उपचार के बाद बच्चे की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही बच्चे की रास्ते मे मौत हो गई। तभी वहां से वापस लौट कर परिजनों ने अस्पताल में कार्य रत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर फर्नीचर के साथ शीशों की तोड़फोड़ कर दी। जिससे हॉस्पिटल के अंदर काफी नुकसान हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामला जांच में लेकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पंजीबद्ध कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं