Top News

भिण्ड - अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


भिंड - ( हसरत अली ) -  बरौही थाना अंतर्गत शिवहरे पेट्रोल पंप के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने अपाचे पर सवार 38 वर्षीय भाई को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अपाचे से उछलकर देवेंद्र रोड किनारे खंती में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हंड्रेड डायल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां शव पीएम गृह में भिजवाया।

 बरोही थाना एएसआई नीरज सिंह के अनुसार ग्राम रूपपुरा थाना बेस पूरा उत्तर प्रदेश निवासी देवेंद्र राठौर पुत्र महेश राठौर अपनी बहन संध्या के लिए रिश्ते दरों में लड़का देखने आए थे वह रात में मेहगांव में बहन वीरेश के यहाँ ठहर कर बाइक से अपने ग्रहगावं जा रहा थे। तभी रविवार दोपहर 12 बजे किसी अज्ञात वाहन ने भिंड ग्वालियर रोड पर शिवहरे पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी अपाचे सहित देवेंद्र उछलकर रोड किनारे खंती में जा गिरे जहां उनक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पी एम कर परिजनों को सौंप दिया है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं