भिण्ड - अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस को मिली सफलता
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलौनी गांव का है, ज़हां भिंड एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने मय दलबल के साथ अवैध शराब की फैक्टरी का पर्दा फास किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आधी रात को ग्राम अकलोनी में दविस दी जिसमें 8 आरोपियों में से 7 अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए । वहीं आरोपी मुकेश को छापामार कारवाही में गिरफ्तार करते हुए,अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमे, 24 पेटी अवैध शराब 50 लीटर ओपी, एवं खाली बारदाना एवं एक बैगनार का जप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध कर,फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं