ओबेदुल्लागंज - लांग ट्राले की जोरदार टक्कर से,आगे चल रहे तीन डम्फर एक दूसरे से टकराये
औबेदुल्लागंज (सत्येन्द्रपान्डे):-सुबह लगभग 6:00 के करीब बंसल कॉलेज और राज हाईटस स्कूल के बीच में ब्रिज के पास तेज़ रफ़्तार में भोपाल की ओर जा रहे एक लांग ट्रक की जोरदार टक्कर ने उसके आगे जा रहे तीन डम्फरो में टक्कर पड़वा दी। दरअसल उक्त लांग ट्रक ने तेज़ रफ़्तार में अपने आगे चल रहे डम्फर में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से आगे चल रहे डम्फर अन्य डम्फर से भीड़ गया।
इस प्रकार तीन डम्फर दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे ट्रक सहित डम्फर में नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि, इससे किसी को चोट नहीं लगी लेकिन ट्रक ओर डम्फर की टक्करों से यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ। वहीं इसके बाद आसपास लोगो की भीड़ जमा हो गई।
आसपास मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लांग ट्रक तीव्र गति से आ रहा था,अचानक ब्रिज के उतार के पास अप्रत्याशित रूप से यह दुर्घटना हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोटें नहीं आई। लेकिन जब से सपाट रोड का नवीनीकरण हुआ है, तीव्र रफ्तार से चलने वाले बड़े वाहन लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे है। आये दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है।लोग अपनी जान भी गंवा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं