Top News

भिण्ड - अव्यवस्थाओं का शिकार अकोड़ा नगर परिषद पंकज भदौरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  दरअसल मामला भिंड जिले के अकोड़ा नगर परिषद का है जहां नगर परिषद में विकास कार्यों एवं स्वच्छता को लेकर पंकज भदौरिया के नेतृत्व में अकोड़ा ग्रामीणों ने नगर परिषद पहुंच कर सीएमओ रामभान सिंह भदौरिया को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर परिषद में सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई और शौचालय में पानी की व्यवस्था ना होना, विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाना, पानी बिजली की उचित व्यवस्था नहीं होने जैसे कई मुद्दे अपने ज्ञापन में दर्शाए हैं। 

श्री भदौरिया ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय को लेकर सीएमओ ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है यदि एक वार्ड के शौचालय मैं व्यवस्था सही नहीं है तो दूसरे वार्ड के शौचालय में जाया करो।

जिस पर ग्रामीणों ने कहा है कि यदि 7 दिन में हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगे आंदोलन करते हुए स्वच्छता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी किया जाएगा। हालांकि नगर परिषद के सीएमओ ने विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है।



कोई टिप्पणी नहीं