रायसेन - वृक्षाच्छादित चौपाल बनाए जाने के अभियान की शुरुआत की गई
रायसेन/ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे) - माननीय संभाग आयुक्त महोदय भोपाल संभाग भोपाल श्री कविंद्र कियावत एवं श्री उमाकांत भार्गव कलेक्टर रायसेन की प्रेरणा से संभाग के सभी ग्रामों में *वृक्षाच्छादित चौपाल* बनाए जाने के अभियान की शुरुआत की गई है. माननीय आयुक्त महोदय द्वारा 31 मई को पूरे संभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए थे और स्थल चयन करके वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदवाने और 20 जून को पूरे संभाग में एक साथ वृक्षारोपण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्री पी सी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत में जाकर सभी ग्राम पंचायत के सचिव, क्लस्टर प्रभारी एवं उपयंत्री गण को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए और इसी तारतम्य में आज जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में श्री शर्मा उपस्थित हुए और उन्होंने इस वृक्षाच्छादित चौपाल के काम को बहुत ही अच्छे ढंग से करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रायसेन जिले में संभाग आयुक्त महोदय के निर्देशन में एक वर्ष पूर्व पंचायत भवनों का कार्य बेहतरीन प्रकार से किया गया और जिसकी चर्चा प्रदेश में हो रही है, वृक्षाच्छादित चौपाल बनाने का कार्य भी जिले में उसी प्रकार का होना चाहिए.
संभाग आयुक्त महोदय की मंशा अनुसार श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि वृक्षाच्छादित ग्राम चौपाल न्यूनतम 1400 वर्ग फीट का बनाने का प्रयास किया जाए. इसके लिए मंदिर परिसर में यदि स्थान है तो उसे प्राथमिकता दी जाए अन्यथा ग्राम के बीच में ही इसके लिए स्थान निकाला जाए. श्री शर्मा द्वारा एसडीएम गौहरगंज को भी इसके लिए निर्देशित किया गया कि पटवारी गण को निर्देशित करें कि प्रत्येक पंचायत में ऐसे चौपाल के लिए पर्याप्त शासकीय स्थान चिन्हित करके दिया जाए ताकि वहां चौपाल का निर्माण हो सके.
चौपाल के चारों तरफ घनी छाया देने वाले वृक्ष पीपल, बरगद, देसी आम, नीम, सप्तपर्णी और अर्जुन जैसे पौधों का रोपण किया जाए. पौधे स्वस्थ एवं कम से कम 6 से 8 फीट की हों ताकि वे शीघ्रता से बढ़ सकें. पौधों में ट्री गार्ड की व्यवस्था संभव हो तो करें अन्यथा बांस के ट्री गार्ड बनाकर लगाए जाएं.
जिले के सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा भी पौधों को लगाए जाने का तकनीकी ज्ञान सभी को दिया गया. उनके द्वारा बताया गया कि बड़े गड्ढे किए जाएं और उसमें गोबर की खाद कंपोस्ट की खाद एवं नीम की खाद डाली जाए. सिंचाई के लिए पौधों के साथ मटके जमीन में गाड़ कर टपक पद्धति से सिंचाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया. श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्य समय सीमा का है, अतः सभी ग्राम पंचायतें प्रत्येक ग्राम में स्थल चिन्हित करें और दी गई समय सारणी अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करें ताकि प्रत्येक ग्राम में एक ऐसी परिसंपत्ति निर्मित हो जो पूरे ग्राम के लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकेगी यह चौपाल लोगों के सामाजिक, धार्मिक, पंचायत एवं शासकीय उपयोग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.
बैठक में श्री अनिल जैन अनुविभागीय अधिकारी गोहरगंज संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं श्री विनोद बघेल जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन भी उपस्थित रहे और इन सभी ने उक्त विषय पर अपने विचार प्रकट कर सभी को अभियान को बखूबी अंजाम देने हेतु प्रेरित किया.
कोई टिप्पणी नहीं