Top News

भिण्ड - थाने के सामने दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में फैली दहशत


भिंड - ( हसरत अली ) -  गुरुवार सुबह  ऊमरी थाने के सामने एक पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक ने 45 वर्षीय अधेड़ को गोरी मार फरार हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। ठीक थाने के सामने हुई घटना को लेकर पुलिस को स्थानीय लोगो ने बताया हैं कि यह चुनाव की पुरानी रंजिश हैं आरोपी व घायल एक ही खानदान के लोग है। 

पुलिस के अनुसार अपने पिता का बदला लेने व्यक्ति को उस वक्त गोली मार दी है जब वह थाने के सामने से गुज़र रहा था। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

डीएसपी मोटी लाल कुशवाह ने बताया कि राकेश यादव पुत्र शिरोमणि यादव निवासी उमरी ने पुलिस को बताया मेरी इन लोगों से पुरानी चुनावी रंजिश की दुश्मनी चल रही है। इन लोगों ने पहले भी मुझ पर मुकदमा लगाया था।  जिसे के पैरोल पर ही आया था। 

बुधवार शाम भी मोहल्ले में किसी बात को लेकर इन्हीं परिवार से विवाद हुआ था उसी विवाद को सुलझा ने मैं आपके पास थाने पहुंच रहा था तभी पीछे से आकर संदीप, दीपक, संतोष आदि ने कट्टे से फायर कर दिया जो मेरी गर्दन में लगा। 

आरोपीयो द्वारा ठीक थाने के सामने इस तरह दिनदहाड़े फायरिंग कर घटना को अंजाम देने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। फिलहाल थाना प्रभारी विनय तोमर ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं