Top News

ओबेदुल्लागंज - माननीय न्यायाधीश बने प्रेरक गौहरगंज के रक्तदान शिविर में किया रक्तदान,दिया संदेश


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं होता।कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला है वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा।कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई,जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा।यह बात माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश गौहरगंज श्रीमती सुरेखा मिश्रा ने रक्‍तदान करने के पश्‍चात उपस्थित अधिवक्‍ता व लोगों के बीच 

कही,उन्होंने आगे कहा कि,इस दान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती हैं,क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता एवं खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।शनिवार के दिन सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र गौहरगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जहाँ गौहरगंज न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा भी लोगो के लिए प्रेरणा बन रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर का आयोजन

मध्‍यप्रदेश राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश रायसेन श्री ओमकार नाथ के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा कोरोना प्रोटोकाल नियमों का पालन करते हुए रक्‍तदान शिवर का आयोजन किया गया।इस शिविर में उपस्थित व्‍यक्तियों में से 37 व्‍यक्तियों द्वारा रक्‍तदान किया जिसे संग्रह किया गया। जिसमें न्‍यायालय गौहरगंज के न्‍यायाधीश, अधिवक्‍ता, कर्मचारीगण व अन्‍य लोगों द्वारा रक्‍तदान किया गया।वही शिविर में वरिष्‍ठ न्‍यायधीश गौहरगंज श्री गौरव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि,रक्तदान करने वाले की सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है । रक्तदान किये जाने वाले रक्त से किसी की जिन्दगी बचायी जा सकती है।इस शिविर में सुश्री सरिता आर. चौधरी न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री चेतना झारिया न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, सचिव अभिभाषक संघ  जेपी चतुर्वेदी, डॉ सुभी मिश्रा,गौहरगंज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी व अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

वही रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान करने वाले व्‍यक्तियों को दूध, बिस्‍किट एवं फल वितरित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं