भिण्ड - अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत एक घायल
भिण्ड - ( हसरत अली ) - हाइवे नेशनल 92 पर शनिवार देर रात गोहद- मालनपुर के बीच ग्राम सर्वा पेट्रोल पंप के नज़दीक पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषड थी की वाईक पर बैठे सफर कर रहे एक 24 वर्षीय की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई जब कि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर।
पुलिस से मिली जान करी के अनुसार अवधेश नरवरिया पुत्र गरसिंह नरवरिया निवासी जहांगीरपुर ग्वालियर मुरार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीँ प्रवेश नरवरिया पुत्र भारत सिंह नरवरिया उम्र 25 साल निवासी अरेल्ले का पुरा गोहद उछलकर दूर खंती में दूर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। बताया गया है कि अवधेश की इसी माह 21 तारीख को शादी होने वाली थी और वह शादी का कार्ड बांटने अपने मामा के घर अरेले का पूरा गोहद आया हुआ था। अपने घर वापस लौटते समय रात भी अधिक होने लगी थी। सफर पर खुद को अकेला महसूस करते हुए उसने अपने मामा के लड़के प्रवेश को भी अपने साथ बिठा लिया। मगर अनहोनी को कौन टाल सकता है। तभी ये हादसा हो गया।
घटना के बाद रात 9:30 बजे रोड़ से गुजरते राहगीरों ने तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को सूचना दी, गोहद चौराहा थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट विक्रम दयपुरिया अपने साथी ईएमटी शैलेंद्र राठौर के साथ शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे। बिना देर किए घायल मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रवेश को गोहद चौराहा थाना 108 के द्वारा गंभीर स्थिति में ग्वालियर जय रोग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,
पायलट विक्रम जयपुरिया ने अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए गंभीर घायल प्रवेश को बिना देरी किए ग्वालियर पहुंचाया जिससे उसे समय पर उचित इलाज मिल सका और घायल प्रवेश की जान बचाई जा सकी।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं