Top News

भिण्ड - ज़िला अस्पलात में अनिश्चचितकालींन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी


भिण्ड -  ( हसरत अली ) - एक संतोषजनक वेतनमान को लेकर धरने पर बैठीं एनएचएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा । ये लोग अपनी को लेकर शख्त होते जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष उषा नरवरिया एवं प्रियंका शिवहरे ने ने संयुक्त रूप से बताया 2005 राष्ट्रीय हेल्थ मिशन अंतर्गत काम कर रही कुशल  प्रशिक्षित स्वस्थ्य सेवा प्रदाता आशा ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ता जिन्होंने कोविड 19 महामारी के इस दौर में भी तन्मयता से काम किया है। 

जब कि अपनी और परिवार की जान जोखिम में डालकर बिना संसाधन स्वास्थ्य सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया है। फिर भी राज्य सरकार के द्वारा सदैव अनदेखी की गई जाती रही है।  कार्य के अनुरूप हमारी मांगे है। कि आशा , ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्मचारी का दर्जा तथा आशा,ऊषा कार्यकर्ताओं को 18000। सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को 24000 मानदेय निश्चित किया जाए ।  

महामारी आपदा कोविड 19 में फ्रंटलाइन काम कर रही आशा ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ताओं व उनके परिवार के इलाज का खर्च सरकारी और प्रायवेट संस्थानों में शासन के द्वारा वहन किया जावे एवं अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 10000 रुपया एवं सुरक्षा सामग्री , शासन द्वारा सम्मान पत्र एवं परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाय एवं निर्धारित योग्यता रखने वाली आशा , ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को 6 माह का प्रशिक्षण देकर ए.एन.एम.के रिक्तपदों पर नियुक्ति किया जावे। 

गांवों में भ्रमण कर आशा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी एवं सहयोग प्रदान करने वाली सहयोगिनी ( फेसिलिलेटर ) को अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति शासन की गाईडलाइन के अनुसार निश्चित यात्रा भत्ता दिया जाये वहीँ सहयोगिनी के स्थान पर कार्य आधारित शब्द पर्यवेक्षक से संबोधित किया जावे । दुर्घटना , मृत्यु , अपंग , विक्लिांगता एवं अन्य परिस्थितियों में शासकीय कर्मचारियों की भांति परिवार को भरण पोषण हेतु पेंशन आर्थिक सहायता 500000 / - एक मुश्त सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाये।

 वहीँ आकस्मिक समस्यायें दुर्घटना , बीमारी , प्रशव एवं  शासकीय कर्मचारियों की भांति आवेदन एवं मेडीकल प्रस्तुत करने पर पूरा मानदेय दिया जाये। सभी शासकीय अवकाशों का लाभ दिया जाये। अगर हमारी इस सभी मागो का निराकरण नहीं किया गया है तो ये अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आंदोलन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं