भिण्ड - बहू से हुए विवाद में सास ने लगाई फांसी, ग्वालियर रेफर
भिंड - (हसरत अली ) - अमूमन सुनने में आया है कि सास बहू के विवाद में बहू ने लगाई फांसी लेकिन एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया है जहां बहू से हुए मामूली विवाद में सास ने खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।
देहात थाना अंतर्गत ग्राम मिहोनी निवासी 45 वर्षीय सास का खुद की बहू से किसी बात को लेकर हुए विवाद पर सास ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, गंभीर अवस्था में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरा देवी पत्नी सीताराम सिंह कुशवाहा अपने घर के कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वो तो गनीमत रही कि समय रहते परिजनों ने देख लिया और उसको फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जे एमए gwalior के लिए रेफर कर दिया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल रात उसकी बहू से किसी बात को लेकर घर में ही विवाद हो गया था। बहु ने अपने पीहर फोन लगाकर भाइयों को इस बात की सूचना दे दी। फोन पर सूचना मिलते ही बहू के भाई भी मिहोनी ग्राम अपनी बहन के पास आ धमके और सांस से बुरा भला कह डाला। बस इसी बात से बेइज्जत होकर सास गोरा देवी ने फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। वो तो समय पर परिजनों ने देख लिया। फिलहाल पुलिस ने पूरा मामला तफ्तीश में ले लिया है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं