Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत, एक घायल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा के नजदीक नहर के पास रोड किनारे खंती में,युवकों के पड़े होने की सूचना मिली मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल बाइक के साथ  22 वर्षीय युवक धूल में सने हुए मृत पाया । 

जबकि उसके साथ दूसरा युवक अचेत अवस्था में घायल पड़ा हुआ था। 100 डायल की मदद से दोनो को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। वही शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली, चन्दरपुरा के नजदीक नहर के पास रोड किनारे खंती में बाइक के साथ दो लोग पढ़े हुए हैं। 

तभी सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से राघवेंद्र उर्फ कुल्लू पुत्र राजेंद्र सिंह भदोरिया निवासी पुरानी बस्ती एवं विष्णु बाथम पुत्र श्रीलाल बाथम निवासी पुरानी बस्ती पड़े हुए थे। प्रभारी ध्यानेंद्र ने बताया कि कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई थी।  ओर बिष्णु घायल था बाइक वहीँ पर पड़ी थी। शायद किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हुई हो। 

हालांकि इस बात को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है वहीँ मृतक के चाचा मूरत सिंह उर्फ झब्बू ने पुलिस को लिखित आबेदन देकर  जांच के लिए माँग की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है और घायल का उपचार जिला चिकित्सालय कराने के लिए भर्ती करा दिया गया है। घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं