Top News

भिण्ड - अनियंत्रित ट्रेक्टर बाइक सवार के ऊपर पलटा


भिंड - ( हसरत अली ) -  ग्वालियर रोड पर आईसर एजेंसी के नज़दीक  तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार के ऊपर जा पलटा। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र दब गये। पिता की हालत गंभीर होने कारण ग्वालियर रेफर किया लेकिन रास्ते में ही पिता ने दम तोड़ दिया। 

मृतक का नाम दिलीप शर्मा पुत्र राम लखन शर्मा पूर्व सरपंच ग्राम ऐहतार निवासी बताया गया है। सारी घटना क्रम शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रैक्टर चालक ने दुर्घटना को टालने का हर संभव प्रयास किया । बाइक चालक की हड़बड़ाहट  जल्दबाजी ने उसी की जान ले ली। ट्रैक्टर बाइक की शहर के इर्द-गिर्द इस तरह की कई घटना हो चुकी है लेकिन इस पर अंकुश आज तक जिला प्रशासन नहीं लगा सका।


भिंड से हसरत अली ।

कोई टिप्पणी नहीं