भिण्ड/अटेर - अंतरराज्यीय बस स्टैंड को अन्य विभाग को सौपने की तैयारी में सरकार
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) - जिले के अटेर कस्बे को अंतरराज्यीय बस सेवा से जोड़ने की नज़रिए से सरकार ने देवगिरि दुर्ग अटेर की तलहटी में वर्ष 1994-95 में 10 लाख की लागत से अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था । लेकिन तभी रोडवेज बसों का संचालन बन्द हो जाने व बस स्टैंड एकांत में होने से उसका उपयोग नही हो पाया तभी से रख रखाव के अभाब में खंडर होता जा रहा था बस स्टैंड ।
इसको देखते हुए सरकार ने अनुपयोगी पड़े अंतरराज्यीय बस स्टैंड के भवन सहित उसकी जगह को अन्य विभाग को देने की तैयारिया शुरू कर दी है । इस उद्देश्य से सोमवार को एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया ।
एमपीआरडीसी भोपाल से आए सहायक महाप्रबन्धक उमेश सिंह ने प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार एमपीआरडीसी की अनुपयोगी भवनों एवं जगहों के उपयोग के लिए अन्य विभागों को देने की तैयारियां कर रही है । यह अंतरराज्यीय बस स्टैंड .41 हेक्टेयर जगह में बना हुआ है । इस मौके पर एमपीआरडीसी ग्वालियर के सहायक महाप्रबन्धक पी एस राजपूत के अलावा स्थानीय पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पी के शर्मा, सब इंजीनियर रविंद्र सिह भदौरिया राजस्व विभाग के आर आई एवं पटवारी मुख्य रूप से साथ रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं