Top News

भिण्ड - आंदोलनरत स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओ से मिले राज्य मंत्री भदौरिया


भिंड- ( हसरत अली ) - प्रदेश में प्रांतीय आहवान पर जिले व ब्लॉक्स में चल रही अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर राज्य मंत्री व कोविड प्रभारी ओ पी एस भदौरिया ने उम्मीद भरा आश्वासन आशा स्वास्थ्य कार्य कर्ताओ को दिया है। यहां बता दे अपनी मांग पर डटी आशाओ का आज हड़ताल तीसरे दिन है।

 राज्यमंत्री व कोविड प्रभारी ने मेहगांव धरना स्थल पर पहुंचे कर अस्वाशन उस वक्त दिया है जब कोरोना महामारी से जूझते हुए पूरे देश में स्वास्थ्य महकमे को भारी संख्या में कार्यकर्ता ओं की बहुत आवश्यकता है और ऐसे में आशा ऊषा सहयोगिनी सभी अपने लीडर के साथ मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई है।

 वहीँ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि, सरकारी कर्मचारी से कार्य कराने के लिये 8 घण्टे समय की सीमा तय की गई है जबकि आशा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं के वर्किंग कोई  समय सीमा नही है। अपनी छै सूत्रीय माँगों में नियमितीकरण की प्रमुख माँग के साथ वर्तमान कोविड की स्थिति को देखते हुये सुरक्षा संसाधन, स्पष्ट प्रशिक्षण और महिला सुरक्षा की गारंटी के बिना स्वास्थ्य महकमे ने महिला कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में बिना सुरक्षा उपकरण के भेजा दिया जाता है। फिर भी हम महिलाये कार्य करते है जिससे संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। और सरकार की आंखों में पट्टी बांध बैठी।

 वहीँ समस्याओं का वर्गीकरण करते हुए राज्यमंत्री ने स्थानीय समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए एस डी एम एवं अस्पताल प्रबंधन को आदेश किया है और राज्य स्तर की समस्या के लिए मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि,मैं अपनी टीप लगाकर माँग पत्र के आधार पर सरकार से बात करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं