Top News

ओबेदुल्लागंज - उपजेल गौहरगंज के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन में किया गया पौधारोपण

ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-गौहरगंज उपजेल के परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण का कार्य किया गया।पौधारोपण का यह कार्य विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन में किया गया।इस नेक पौधारोपण के कार्य के दौरान उप जेल गौहरगंज के अधीक्षक आशीष मँझाना की गरिमामय उपस्थित में किया गया।

वही इस कार्य के दौरान जेल स्टॉफ के पुलिसकर्मी के साथ विश्व हिंदू परिषद जिला भोजपुर संयोजक संजय शर्मा,परिषद के जिला भोजपुर प्रचार प्रसार प्रमुख रामभरोस विश्वकर्मा,

ग्राम पंचायत गौहरगंज के सचिव विनोद, लक्ष्मण राजपूत विशनखेड़ा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं