Top News

ओबेदुल्लागंज- गौहरगंज थाना अंतर्गत युवती ने लगाई फांसी,मौत का कारण अज्ञात


औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-गौहरगंज थाना परिसर में सुबह के वक़्त एक युवक द्वारा आकर सूचना दी गई कि,गौहरगंज की इंद्रा कालोनी में एक युवती द्वारा फंदे पर लटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली गई।मामले की गंभीरता को देखते थाना गौहरगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई।

जहाँ से युवती को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुँचाया गया।थाना गौहरगंज से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मृत युवती का नाम ललिता(19) पिता गोपाल सिंह है।घटना की जानकारी युवती के भाई ने आकर थाने में प्रदान की।

मामले की पड़ताल के लिए पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँची,जहाँ से युवती को उतारकर शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लागंज ले जाया गया।वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।

इसके बाद युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया।युवती ने मौत किन कारणों से की इसकी पड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं