Top News

भिण्ड - अयोध्या राम मंदिर ज़मीन घोटाले के विरोध मे कांग्रेसियों ने किया सुंदर कांड


भिंड - ( हसरत अली ) -  कॉंग्रेसी नेता एवं भिंड दतिया लोकसभा के पूर्व  देवाशीष जरारिया ने अयोध्या राम मंदिर ज़मीन घोटाले को लेकर सुंदर कांड करवाया। उन्होंने ने श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर पाठ कराते हुए कहा है कि भगवान राम के नाम पर घोटाले करने वालों को सद्बुद्धि प्रदान करें। श्री जरारिया ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग राम मंदिर का चंदा ऐसे ही खा जायेगे। ये लोग श्री राम के नाम पर सरकार बनाते है और काम श्री राम विरोधी करते है। विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस के लोग राम मंदिर के नाम पर लोगों को भ्रमित करते हैं। उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं।

 मेरी भगवान से प्रार्थना है कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा  ईश्वर,,,, विश्व हिंदू परिषद और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोगों  को सद्बुद्धि दे। यह लोग जनता के पैसे का उपयोग मंदिर निर्माण में नहीं करेंगे ये घोटाले बाज है। बीजेपी नेताओं का काम है मुंह में राम बगल में छुरी राम के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं

सुंदर कांड में कांग्रेस के सुरेश राजपूत प्रदीप जैन गुड्डा मान सिंह कुशवाह संतोष त्रिपाठी अशोक गुप्ता संदीप मिश्रा ममता मिश्रा रीना चौहान आशीर्वाद शर्मा शालू पुरोहित सतपालअगरिया, राहुल कुशवाह वीरप्रकाश श्रीवास्तव दीपू दुबे अरविंद सोनी पिंटू शर्मा राजवीर खन्ना अंकित तोमर आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


भिंड से हसरत अली

कोई टिप्पणी नहीं