Top News

भिण्ड - एनएचएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का धरने का पहला दिन, पहुंचे नेता और वकील दिया आश्वासन


भिण्ड -( हसरत अली ) - एक निश्चित वेतनमान व अन्य सुविधाओं को लेकर काम बन्द कर धरने पर बैठी नेशनल हेल्थ मिशन की कार्यकर्ता आशा उषा आशा सहयोगिनी का धरना प्रदर्शन एक जून से प्रारम्भ ।

 जिला चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओं का एकत्रित होना शुरू हुआ। शाम तक सैकड़ों की संख्या हो गई थी। वही दोपहर बाद लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव ने धरने में पहुच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार की यह मनमानी है कार्यकर्ताओं से काम ज्यादा और पैसा कम दिया जा रहा है यह सरासर गलत है जबकि शिवराज सरकार खुद को महिला हितेषी बताती है। 

उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने भी इसका समर्थन किया है। वहीं शाम  ढलने से पूर्व पहुचे हाईकोर्ट के वकील व मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशोक सिंह भदौरिया ने आशा ऊषा को संबोधित करते हुए कहा की आप लोग अपनी मांगों पर डटे रहो अगर सरकार आपकी मांगों को नहीं मानती है तो हम इस मामले को हाईकोर्ट ले जाएंगे और इंसाफ दिलवाने का काम करेंगे। इसके लिए कोई फीस और पैसा नहीं लिया जाएगा

इधर सीएमएचओ अजीत मिश्रा ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। लेकिन उन्होंने इस पर कहा है कि इस काम बंद हड़ताल से कोरोना काल में जो प्रोग्राम चल रहे हैं उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मैंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एवं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगा रखा है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

1 टिप्पणी: