ओबेदुल्लागंज - सर्रई घाटी पर पलटी प्याज़ से भरी ट्रेक्टर ट्राली, एक व्यक्ति हुआ जख्मी
ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तामोट में स्थित प्लास्टिक पार्क से होकर ग्राम इकबाड़ा,कुमडी के लिए जाने वाली
सर्रई घाटी पर प्याज़ से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई, जिसमे एक व्यक्ति को चोट आई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना लगते ही ग्रामवासी तत्काल मौके पर जमा हो गए जिनकी मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगो को निकाला गया।इसपर दिन लोग सवार थे।जिसमे नीमटोन निवासी टीकाराम यादव को चोट आई है।उक्त हादसा रविवार के दिन 3 बजे के लगभग हुआ था।
वही ओबैदुल्लागंज थाना से मिली जानकारी के ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279,337 की कायमी की गई है।घटना के बाद घाटी पर पहुँची क्रेन मशीन के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को निकाला गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्याज से भरी ट्राली सिंधी केम्प जा रही थी तभी उक्त चढ़ाई वाली घटी पर हादसा हो गया इससे पूर्व भी इस तेज़ ढ़लान ओर चढ़ाई वाली घाटी पर दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा चुके है ।
अन्य विकल्प सुलभ नही होने के चलते ग्रामीण लोगो के द्वारा आने जाने के लिए इसी जोखिम भरे मार्ग से रोज आने जाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर इसी मार्ग से आने जाने का कार्य किया जाता है।वही इस समय घाटी मार्ग की हालत भी जर्जर हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं