भिण्ड/अटेर - सहकारिता, लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री के क्षेत्रीय दौरे को लेकर प्रशासन जुटा तैयारी में
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ अरविंद सिंह भदौरिया गुरुवार अपने दो दिवसीय प्रवासी दौरे के दौरान अटेर क्षेत्र पहुचंगे हैं। वे जिला सहित क्षेत्र के विभिन्न गावो एवं पंचायतों में जाकर लोगो से रूबरू हो क्षेत्रीय समस्यों को लेकर मुलाक़ात करेंगे। वहीँ कुछ पंचायतों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे । इसी के मद्देनजर क्षेत्रीय अधिकारी मंत्री महोदय के कार्यक्रमों की पूरी तैयारियों में लगे हुए हैं जिसका बारीक़ी से निरीक्षण किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने पहुचे जिला पंचायत परियोजना अधिकारी प्रमोद सिंह तोमर, अटेर जनपद पंचायत से एई हरेंद्र सिह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री 1 जुलाई गुरुवार को सुबह 10.30 बजे जनोरा, दोपहर 1 बजे बलारपुरा, 2 बजे घिनोची, 3 बजे नावली वृंदावन तथा शाम 4 बजे अटेर पंचायत में लाखों की लागत से हुए विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं