Top News

भिण्ड - सहकारिता मंत्री का दो दिवसीय दौरा, करोड़ों रुपए की योजनाओं का किया भूमि पूजन


भिण्ड - (हसरत अली )  - मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया का भिंड दो दिवसीय दौरा है। जिसमें आज अटेर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में करोड़ों रुपए की लागत की योजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की अपील की। शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जो भी गांव वंचित है उन सभी के लिए सरकार प्रयास रत है।

 वही गरीबों के खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से दिए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जो भी लापरवाही या भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन की दृष्टि से अटेर में किला, चंबल सेंचुरी एवं अटल चंबल एक्सप्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इन पर तेजी से काम चल रहा है। 

वहीँ अटेर क्षैत्र के ग्रामीणों के द्वारा सहकारिता मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने कन्या पूजन किया  करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं