भिण्ड - एसडीएम के साथ निरीक्षण पर पहुंची टीम के साथ हुई अभद्रता
भिण्ड - ( हसरत अली ) - आयुष महाविद्यालय का एसडीएम के साथ निरीक्षण करने पहुंची भोपाल टीम से की संचालक पिता - पुत्र ने की झूमाझपती, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
दरअसल मामला गोरमी थाना क्षेत्र का है जहां कोर्ट के आदेश के बाद आयुष विभाग मान्यता शाखा भोपाल, ग्वालियर एस डी एम मेहगांव विजय राय को लेकर गोरमी पोरस रॉड पर फार्मेसी कॉलेज का निरीक्षण करने पहुची टीम पर आयुष महाविद्यालय के संचालक ने की अभद्रता।
बताना मुनासिब होगा कि उक्त कॉलेज की मान्यता पूर्व में समाप्त कर दी गई थी। मान्यता बहाली के लिए संचालक द्वारा न्यायालय में परिवाद पेश किया गया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर दो सदस्य टीम संबंधित महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची थी।
निरीक्षण टीम ने आरोप लगाया कि जरूरी दस्तावेज मांगने पर, टीम के साथ पिता पुत्र धक्का मुक्की कर धमकी दी। तभी आरएनएस होम्योपैथिक आयुष महाविद्यालय गोरमी के संचालक शिव नारायण सिंह कुशवाह और उनके बेटे सच्चिदानंद सिंह पर गोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने जैसी कई धाराओं के तहत किया मामला दर्ज।
कोई टिप्पणी नहीं