Top News

भिण्ड - हॉकर्ष जॉन नया बाजार का बैरिकेट्स हटाकर खोला रास्ता, जल्द बनेगी पुलिया


भिंड - ( हसरत अली ) - शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नया बाजार हॉकर्स जोन फुटपाथी दुकानदारो के लिए तैयार किया गया है। लेकिन यहाँ ग्राहकों का आना जाना सुगन नही हो पाया है। दुकानदारों का कहना है कि यहाँ बैरिकेट्स एवं पुलिया ना होने से खासी परेशानी आ रही थी। रास्ता सुलभ न होने के कारण ग्राहक भी पहुच नहीं पा रहे थे। दुकानदारों की मांग थी की बैरिकेट्स को हटा दिया जाए, वहीं दूसरी ओर जो पुलिया का निर्माण अधूरा है उसे पूरा किया जाए।


 जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ सुरेंद्र शर्मा नगर पालिका भिड़ ने कहा कि नया बाजार में एक और बैरिकेड को हटा लिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर जल्द ही पुलिया का निर्माण होगा। हॉकर्स जोन नया बाजार से वेरीकेट्स हटने से सदर बाजार में टमटम चलते थे उनका रूट बदलकर नया बाजार की ओर मोड़ दिया गया है। जिससे  बाजार हॉकर्स जोन में लगने वाली छोटे दुकानदारों की दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ने लगी है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।


कोई टिप्पणी नहीं