पश्चिम बंगाल - अभिषेक बनर्जी को टीएमसी का महासचिव नियुक्त किया गया
पश्चिम बंगाल - news todays 24 - राजनीतिक विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को टीएमसी का महासचिव नियुक्त किया है। वहीं अभिनेत्री सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। जबकि दिग्गज नेता कुणाल घोष को पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।
अभिषेक बनर्जी ने युवा विंग के अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा -
अभिषेक बनर्जी इससे पहले पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे। लेकिन 'एक नेता एक पद' की पॉलिसी को देखते हुए उन्होंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया। जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वे बंगाल की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।
बंगाल चुनाव में अभिषेक बनर्जी की रही अहम भूमिका रही
बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में काफी मेहनत की थी। वे अपने भाषण के माध्यम से युवाओं का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि ममता बनर्जी भी अभिषेक के काम से काफी खुश नजर आईं और उन्हें इस बार प्रमोशन देते हुए महासचिव बना दिया।
परिवारवाद का आरोप लगा -
बंगाल चुनाव से पहले लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के बहाने विपक्ष ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद के आरोप लगाए थे। विपक्ष का कहना था कि ममता बनर्जी अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। हालांकि अब पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अभिषेक बनर्जी को ममता ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है।
कोई टिप्पणी नहीं