ओबेदुल्लागंज - गुरुद्वारों में गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-सिख समुदाय के छठवें गुरु,गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व नगर के गुरुद्वारों में बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया , प्रकाश पर्व कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 6 उमरिया के गुरु हरगोबिंद साहिब गुरुद्वारा के साथ संत संतोख सिंह भजनगढ़ गुरुद्वारा अर्जुन नगर में संपन्न हुआ ।उमरिया के गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत गुरु घर के वजीर ने कीर्तन कर सभी को निहाल किया ,।
इस अवसर पर बालिका गुरविंदर कौर ने गुरु हरगोविंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को ज्ञानवर्धक प्रवचन भी सुनाए , बालिका के प्रवचनओं पर सभी ने प्रसन्न होकर इस बालिका को आशीर्वाद दिया,उमरिया गुरुद्वारा में मिस्सी रोटी, मक्खन की प्रसादी लंगर परोसी गई।वही अर्जुन नगर गुरुद्वारा में प्रातः गुरु ग्रंथपाठ साहिब के बाद भजन कीर्तन गुरु घर के वजीर भगवान सिंह के द्वारा सुनाए गए ।
इस अवसर पर कथावाचक जगजीत सिंह (जीते भैया) के द्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब जी की कथा सभी को श्रवण कराई , अरदास के बाद गुरुद्वारा में प्रसादी वितरण ,चाय नाश्ता भी कराया गया । गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में सिख समुदाय के अतिरिक्त नगर के समाजसेवियों ने भी भाग लिया।इस अवसर पर कोरोना-19 के नियमों का पालन भी किया गया था ।
उमरिया के कार्यक्रम में गुरुद्वारा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गिल (गुल्ले भैया) ,अमरजीत सिंह , बिंदल भैया, देवेंदर सिंह राजू, रणधीर सिंह , हरविंदर सिंह , रिंपी भाई, गुरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह , हरजीत सिंह (मंगू भैया) , पवित्र कौर, बब्बन भैया।वही अर्जुन नगर के गुरुद्वारा में सुरजीत सिंह बिल्ले भैया , सुरजीत सिंह गिल , इंदर सिंह नायक , देवेंद्र सिंह (राजू भैया) , गोविंद नायक , कालूराम नायक , बेबू वासवानी आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं