ओबेदुल्लागंज - वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू के जन्मदिवस पर किया गया पौधा रोपण
औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू के जन्मदिवस पर औबेदुल्लागंज के हिरानिया में स्थित प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर स्थल पर पौधारोपण कर मनाया। इस दौरान प्रेस क्लब पत्रकार साथियों ओर शुभचिंतकों ने मिलकर पौधारोपण किया।
वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज के संरक्षक,संस्थापक रामगोपाल साहू यह 80 वा जन्मदिवस था। साहूजी ओबैदुल्लागंज में लगभग 49 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम से जन मुद्दों को उठाते है जो आज भी निरंतर सक्रियता के साथ यह कार्य करते है।उन्हें इस क्षेत्र का लंबा अनुभव प्राप्त है।
उनके द्वारा बताए मार्ग पर कई पत्रकार आज अपने क्षेत्र में बखूबी कार्य कर रहे है।उनके जन्मदिन के अवसर पर मंदिर प्रांगण में प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज के अध्यक्ष प्रीतम राजपूत के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी,पत्रकार उपेंद्र मालवीय,सत्येंद्र पांडे,अमित साहू, नगर के दिलीप मेघानी,मनोज मालवीय,कमलेश मेघानी उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री साहूजी को पुष्पमाला पहनाकर, मुँह मीठा किया गया।वही इस दौरान बेलपत्री, पीपल के ,नीम के पौधों को लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं