रायसेन - योग दिवस पर विधिक सेवा समिति ने गौहरगंज उपजेल के बंदियों को करवाया योग।
औबेदुल्लागंज(सत्येंद्र पांडे):-मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायसेन श्री ओमकार नाथ के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा कोरोना प्रोटोकाल नियमों का पालन करते हुए, विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में उपजेल गौहरगंज में योग प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया।जिसमें कुल 59 बंदी उपस्थित रहे।इस दौरान उन्हें अनुलोम विलोम,शीर्षासन, प्राणायाम में भ्रामरी, हलासन, तथा सूर्य नमस्कार की क्रियाविधि का प्रशिक्षण दिया गया।
योग प्रशिक्षण शिविर में अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय गौहरगंज श्रीमती सुरेखा मिश्रा ने ऑनलाईन माध्यम से बंदीगणों को बताया गया कि,यह शिविर आपके भविष्य को संवारने का प्रयास है। योग मन को शांत करता है,जब भी आपका मन विचलित हो योग का सहारा लें।
नियमित योग करने से शरीर पुष्ट होता है और कई तरह की बीमारियां खत्म होती है।इसके साथ ही उपजेल अधीक्षक को प्रतिदिन आधे घंटे बंदियों को नियमित योग कराने की बात कही।
श्रीमती सुरेखा मिश्रा अपर सत्र न्यायाधीश गौहरगंज द्वारा आनलाईन विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उनके द्वारा बतायी गयी समस्या के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वही वरिष्ठ न्यायाधीश श्री गौरव अग्रवाल द्वारा बंदियो को बताया गया कि, जो बंदीगण अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ है, उन्हें शासन द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता प्रादन किया जाता है ।
जनपद पंचायत के माध्यम से पंचायत सरपंच एवं सचिवों को ग्रामवासियों को उनके घर में योग कराने के लिए कहा गया एवं अन्य कार्यक्रम में गौहरगंज पैरालीगल वालेटियर अमित जैन द्वारा अपने आस-पास के स्कूली बच्चों को आनलाईन माध्यम से जोडा गया जिसमें श्रीमती सुरेखा मिश्रा अपर सत्र न्यायाधीश गौहरगंज द्वारा बच्चों को विभिन्न आसनों की जानकारी प्रदान कर आसनों को किस प्रकार किया जाता है यह भी बताया तथा प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं