Top News

भिण्ड/अटेर - आम रास्ते मे भरा पानी, निकलना हुआ दूभर


भिण्ड/अटेर -  ( मोहन सिंह कुशवाह  ) जिले की सीमा के अंतिम सिरे पर बसे उदोतगढ़ गाँव के बीएसएनएल टॉवर मोहल्ले के करीब आधा दर्जन से अधिक घरो के बाशिंदों को घर से निकलने वाले आम रास्ते पर गंदा एवं बरसात का पानी भर जाने से गांव आवागमन करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जब कि यहां के निवासियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर अटेर एस डी एम कार्यालय में समय-समय पर आवेदन देकर पानी का निकास कराने तथा सड़क बनवाए जाने की मांग की गई । परन्तु उक्त मांगो को पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अनसुना कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया है।

पीड़ित परिवारों ने आम रास्ते पर भरने वाले गाँव के गन्दे व बरसाती पानी की निकासी को लेकर एक बार फिर ग्राम पंचायत तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि उदोतगढ़ गाँव के बी एस एन एल टॉवर के पीछे हम लोगो के मकान बने हुए है । जहां से गाँव के घरों का गंदा एवं बरसात का पानी निकलता है । वही हम लोगो के निकलने का आम रास्ता है । जिससे हमारे घरों के सामने सदैव गन्दगी बनी रहती है । 

जिससे बीमार फैलने का खतरा बना रहता है । जब कि बरसात में पानी घरो में घुस जाता है । जिससे जहरीले जीव-जंतु तक घरो में आ जाते है । उन्होंने कहा है कि इस सम्बंध में जब सरपंच एवं सचिव से रास्ते पर भरने वाले पानी की निकासी करने की मांग की गई तो पंचायत के पास पैसा नही होने की बात कहकर अनसुना कर चलता किया ।

एस डी एम अटेर को दिए गए आवेदन में पीड़ितों ने कहा है कि बरसात का समय आ गया है । अगर समय रहते पानी का निकास नही किया गया तो हम लोगो को अपने घरों से बाहर निकलना तक मुशिकल हो जावेगा । अवेदन देने वालो में निर्भय सिह, सरला बेन, आकाश, कमलेश, सियाशरण आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं