ओबेदुल्लागंज - कीचड़ और जलभराव से परेशान अर्जुन के वार्डवासी,नगर परिषद प्रशासन बेखबर
ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 अर्जुन नगर पीपल चौक के रहवासी लंबे समय से हो रहे जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान हो रहे है।वार्डवासी अर्पित साहू ने बताया कि,वार्ड के पास बने ईट भट्टों के कारण वाहन आते और जाते है।
वहां से निकलने वाले टैक्टर ट्राली से गिरने वाले मलवे मिट्टी ओर ईट के चूरे के कारण सड़क दलदल नुमा हो गई है।अन्य रहवासियों ने बताया कि,अनेक बार नगर परिषद में यहां हो रहे जलभराव और कीचड़ की समस्या का समाधान कराने की मांग की लेकिन नगर परिषद इस और ध्यान नही दे रही।जबकि जलभराव के चलते नालियो का गंदा पानी लोगों के घरों में भरने लगा है।इस समस्या से परेशान होकर वार्डवासी संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाकर जल्द ही एक ज्ञापन नगर परिषद को प्रदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं