ओबेदुल्लागंज - श्री रामदेव पीरबाबा समिति ने मंदिर प्रांगण परिसर के समीप किया पौधारोपण
ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 2 महावीर नगर के सिद्ध स्थान पीरबाबा मंदिर प्रांगण के समीप परिसर के आसपास रविवार के दिन श्री रामदेव पीरबाबा समिति की ओर से फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया।
जिसमें बादाम,आम,कदम,अर्जुन,जामुन,अशोक आदि ऊंचे आकर के स्वस्थ पौधों का रोपण किया गया।जिसके लिए समिति के सदस्यगण द्वारा सामुहिक रूप से सहयोग किया गया।
इस पौधारोपण के दौरान,गोपाल परमार (बाबा जी), विक्रम सिंह यादव,सुशील यादव,सोम खरे,शैतान सिंह चौहान वीरेन्द्र विश्वकर्मा,अनिल द्विवेदी,कल्लू साहू,दीपांशु तिवारी व अन्य सदस्य द्वारा दिनभर 20 से अधिक पौधों का रोपण किया।समिति द्वारा निरंतर कई वर्षों से सुंदरकांड पाठ का परायण प्रत्येक शनिवार के दिन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं