Top News

भिण्ड/अटेर - जान जोखिम में डालकर, सड़क पर फ़ौज की भर्ती के लिए तैयारी करने को मजबूर युवक

भिंड/अटेर- ( मोहन सिंह कुशवाह ) - दिलो में देश सेवा का जज्बा लिए फ़ौज में भर्ती होने की तैयारियां करने वाले युवाओं को सुविधाजनक खेल मैदान नही होने से अपनी जान जोखिम में डालकर सड़को पर तैयारी करने को मजबूर है । कस्बे अटेर में सुविधाजनक खेल मैदान की मांग को लेकर युवको ने एस डी एम उदयसिंह सिकरवार को सौंपा ज्ञापन ।

युवाओं दुआरा  लिखित एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि फ़ौज में भर्ती होकर देश सेवा करने की इच्छा रखने वाले अटेर कस्बे के युवाओं को अपनी तैयारी करने के लिए सुविधाजनक स्थान नही होने से रॉड पर दौड़ तथा अन्य तैयारियां करनी पड़ रही है । जिससे सड़को पर गुजरने वाले छोटे-बड़े, दुपहिया-चार पहिया वाहनों से दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है । पूर्व में कुछ घटनाए घटित हो भी चुकी है। जिसमे सड़क पर फ़ौज की भर्ती की तैयारी कर रहे तीन-चार युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे है ।

फ़ौज में भर्ती होने की तैयारी करने एवं अन्य खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कस्बे में सुविधाजनक खेल मैदान नही होने के सम्बंध में युवको ने स्थानीय सरपंच-सचिव से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर खेल मैदान की मांग की जाती रही है । लेकिन युवाओ की मांग को सदैव नजरअंदाज किया जाता रहा है ।

एस डी एम उदयसिंह सिकरवार को दिए गए ज्ञापन के दौरान दीपक यादव, आशीष यादव, धर्मेंद्र , किशन ओझा, समीर खान, अजय राठौर, हरिकिशन यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं