Top News

भिण्ड - अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर, डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल




भिंड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत मुरलीपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक गंम्भीर रूप से हो गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक बाइक से उछलकर खेत में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल की माध्यम से घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे इलाज दिया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र श्रीवास पुत्र रामनिवास श्रीवास निवासी अम्भा पोरसा अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर बाद शहर भिंड बीटीआई रोड स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां आ रहा था तभी मुरलीपुरा के करीब लापरवाही से चलते हुए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सूचना पर पहुची 100 डायल के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुचाया गया जहां डॉक्टरों के माध्यम से उसे इलाज दिया जा रहा है। और सूचना कर पोरसा से परिजन को बुलवाया गया है।

Bhind से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं