Top News

भिण्ड - ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण


 भिण्ड - ( हसरत अली ) - ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा अपने निरीक्षण करने के अंदाज़ के लिए जाने जाते है। उन्होंने भिंड जिले में भी बिजली की समस्याओं को लेकर आधी रात को निरीक्षण कर डाला और लोगों के बीच बैठ उनकी समस्याओं को सुना। यह औचक निरीक्षण उन्होंने रात्रि में उस वक्त किया  जब लोग गहरी नींद में सोये थे। यदि वह दिन में आये होते तो भिंड जिले की विद्युत व्यवस्था की सब पोल खुल जाती

जिले वासी लंबे समय से बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं अनावश्यक और अघोषित बिजली कटौती उस पर भारी भरकम बिल। इन सब हालातो से शहर वासी खराब बिजली व्यवस्था से त्रस्त हो चुके हैं।

 हालांकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब पहले से बिजली की हालत ठीक है अब इतनी ट्रिपिंग की समस्या भी नहीं है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं