Top News

ओबेदुल्लागंज - इटायकला के समीप ट्रैन से कटा युवक,मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर के वार्ड 12 में एक परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया।अर्जुन नगर के वार्ड 12 निवासी अन्नूलाल यादव(46)के जवान पुत्र की क्षतविक्षत शव इटायकला के समीप रेल्वे ट्रेक पर प्राप्त हुआ।

औबेदुल्लागंज पुलिस को बुधवार सुबह के समय उक्त घटना के संबंध में जानकारी मिली सूचना की तस्दीक में पुलिस स्टॉफ रेल्वे ट्रेक पर गया जहाँ युवक का क्षतविक्षत शव पड़ा था।मृत युवक का नाम कुलदीप यादव(26)पिता अन्नूलाल यादव अर्जुन नगर ओबेदुल्लागंज का रहवासी था। 

जानकारी के अनुसार दुर्घटना का समय रात करीब 12 बजे का रहा होगा।घटना का स्थान रेलवे ट्रेक के खंबा नंबर 805 /1 एवं 805/3 के बीच का है। 

शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लागंज में किया गया।वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं