Top News

ओबेदुल्लागंज - दस वर्षों में बने राशन कार्ड, आधार कार्ड की सूची की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-बीजेपी प्रवक्ता एवं भोजपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल पाठक द्वारा क्षेत्रीय हिन्दू समाज संगठन के बैनर तले,पिछले दस वर्षों में (01 जनवरी 2010 से 29 जून 2021) जो राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बने हैं,जिनमे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका आदि के वार्डों में बने राशन कार्ड व आधार कार्ड की सूची व उनकी सूची एवं उनकी जांच को लेकर अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज अनिल जैन को एक ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोमवार के दिन गौहरगंज में दिया गया।

बीजेपी प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल पाठक द्वारा एसडीएम के समक्ष दिये गए उद्बोधन व ज्ञापन को पड़ा गया उन्होंने सूची में ग्राम पंचायत अमोदा, गौहरगंज, नयापुरा (सोडरपुर), मुरारी, अम्बाई, मेंदुआ, सलकनी, अगरिया, बिनेका, डामडोंगरी, नूरगंज, सिमराई, साराकिया, बरखेड़ा, करमोदा, नयापुरा मेवाती, तजपुरा, टिगरिया, बांसगहन, कनोरा, मकोड़िया, रोजड़ा चक, डोब, कीरत नगर, उमरावगंज, चिकलोद कला, चिकलोद खुर्द, जमुनियां, शाहबाद, तिलेंडी, खमरिया निवारिया, सेमरी खुर्द, सर्रा-सीहोरा, नंदोरा, समनापुर कलां, धामधूसर, सिंगलदीप, तामोट, सलकनी आदि ग्रामो के साथ नगरपालिका मण्डीदीप वार्ड क्रमांक 05,06,08,09,20, नगर पंचायत औबेदुल्लागंज वार्ड क्रमांक, 05,10,11,12 एवं नगर पंचायत सुल्तानपुर के वार्ड क्रमांक 10,11,12,13,14 में बने नवीनतम आधारकार्ड, राशनकार्ड, 30 दिनों में सूची की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, हमे सूचना है कि घुसपैठियों के बड़ी मात्रा में राशन कार्ड व आधारकार्ड बनाये गये हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि,नवीनतम आधार कार्ड व राशन कार्ड की जांच में उनके भारतीय नागरिक होने अन्य दस्तावेज़ भी मांगे जायें। इनमें गलत कार्ड बनाने वाले शासकीय कर्मचारियों पर भी मुकदमा दर्ज हो। ज्ञापन में लिखा गया है कि,इन घुसपैठियों से हमारी सुरक्षा, समाज व देश की सुरक्षा को बड़ा ख़तरा है।

कोई टिप्पणी नहीं