Top News

भिण्ड/अटेर – चम्बल में नहाते वक़्त मगरमच्छ के हमले से युवक घायल


 

भिंड/ अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाहा) - थाना सीमान्तर्गत ग्राम पंचायत मघेरा के मजरा दिन्नपुरा निवासी एक युवक को गाँव के किनारे प्रवाहित चम्बल नदी में नहाते समय मगरमच्छ ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार दिन्नपुरा निवासी युवक विजयसिंह पुत्र रामस्नेही सिह बुधवार की सुबह करीब 10 बजे गाँव के पास बहने वाली चम्बल नदी में प्रतिदिन की तरह नहाने के लिए नदी में उतरा था । नहाने के दौरान ही नदी में अचानक युवक पर एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया । 

मगरमच्छ के हमला करने पर युवक चीखने-चिल्लाने लगा । उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद चरवाहों ने बिना देर किए नदी में कूदकर मगरमच्छ से युवक को छुड़ाया । तत्काल जानकारी गाँव के लोगो ने हल्का पटवारी को दी ।

 मगरमच्छ के हमले से युवक के घायल होने की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी श्रीमती दीपशिखा ने पहुँचकर कॉल कर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर  इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया ।


,,,,,मोहन सिंह कुशवाह।

कोई टिप्पणी नहीं