ओबेदुल्लागंज - विशनखेड़ा विश्राम घाट की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए युवाओं ने दिया ज्ञापन
औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-उप तहसील कार्यालय ओबेदुल्लागंज में मंगलवार के दिन नायब तहसीलदार महोदय को ग्राम विशनखेड़ा के युवाओं द्वारा ज्ञापन नायब तहसीलदार महोदय मुकेश राज को प्रदान किया।उक्त ज्ञापन ग्राम की विश्रामघाट की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने के संबंध में है।
ज्ञापन में बताया कि,गांव के विश्राम घाट की भूमि पर वर्तमान में कई लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया,जिसके कारण गांव का विश्राम घाट काफी सीमित हो गया ग्राम के युवाओं ने इस बात का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह ज्ञापन प्रदान किया गया।इस दौरान ग्राम के राजकुमार राजपूत,रजत गुर्जर,अरुण यादव,हेमंत यादव,योगेश यादव,संजय यादव सहित कई युवा मौके पर मौजूद रहे ।
युवाओं ने बताया गया कि,ग्राम की उक्त भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया समझाइश देने और बोलने के बाद भी वह अपना अनैतिक कब्जे को नहीं हटा रहे है।वही युवाओं ने उपस्थित अधिकारी को अनैतिक रूप से किये कब्जा को हटाये जाने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं