भिण्ड - प्रदेश अध्यक्ष ने की नेशनल हेल्थ मिशन संचालक से भेंट
भिंड - ( हसरत अली ) - नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक छवि भारद्वाज से आशा उषा एवं आशा सहयोगी संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने आंदोलनरत अपनी सहयोगी की मांगों के बारे में रूबरू होकर बात की। कौरव के अनुसार संचालक का मिज़ाज आशा ऊषा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओ को लेकर सकारात्मकता दिखाई।
यहाँ बता दें कि 1 जून से आशा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं की प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल चल रही है। जिसके चलते कोविड वेक्सीन,रूटीन टीकाकरण,व अन्य जमीनी प्राथमिक स्वास्थ्य कार्य प्रभावित होने की संभाबनाये व्यक्त की जा रही है।
इधर आंदोलन पर डटी कार्यकर्ता रुकने का नाम नही ले रही है। मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने वार्ता के दौरान लक्ष्मी कौरव से संगठन के माँगपत्र पर खुल कर क्या कहा ये कौरव ने साफ नही बताया। हालांकि उन्होंने छवि के कहने के बारे में इतना बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है। उनके बिना स्वास्थ्य योजनाएं एवं अभियान जमीनी स्तर पर पूरी तरह से संचालित होना असंभव है।
कोई टिप्पणी नहीं