Top News

भिण्ड/अटेर - पर्यटन बोर्ड की भोपाल टीम ने अटेर में तलाशी पर्यटन की सम्भावनाए


भिंड/अटेर- ( मोहन सिंह कुशवाहा) -  पर्यटन बोर्ड भोपाल की टीम ने शुक्रवार सुबह अटेर पहुँच कर अटेर सहित आस-पास बिखरी ऐतिहासिक व धार्मिक पुरा-सम्पदा को देख पर्यटन की सम्भावनाए तलाश की । बताया गया है टीम ये रिपोर्ट पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला को सौपेगी ।

 वैसे तो जिले में पर्यटन की अपार सम्भावनए है लेकिन अटेर का क्षेत्र पर्यटन के नजरिए से कुछ विशेष माना जा रहा है। अटेर में भोपाल से पर्यटन बोर्ड के संयुक्त निदेशक प्रशांत सिह बघेल के नेतृत्व में आई टीम ने देव-गिरि दुर्ग, चामुंडा माता, चम्बल नदी, मुक़टपुरा में खण्डहर हो रही ऐतिहासिक हवेलियां,  अटेर में पर्यटन निगम का सुविधा केंद्र, पागल दास महाराज का आश्रम, खेराहट में ब्रिक टेम्पल और शेरवद माता मंदिर को देखकर  पर्यटन की अपार सम्भावनाए जताई ।

 इस दौरान टीम के सदस्य एवं पर्यटन बोर्ड के डायरेक्टर सीपी निगम ने चर्चा करते हुए बताया कि पर्यटन बोर्ड इस क्षेत्र में पर्यटकों को भूमि स्टे, एडवांचर, गेम आदि की भी उम्मीदें लेकर पहुचा है और देख रहा है के यहां क्या विशेष हो सकता है। भोपाल से आई टीम में संयुक्त निदेशक प्रशांत सिह बघेल के साथ सी पी निगम, एस के श्रीवास्तव एवं जिला बोर्ड के सदस्यों के अलावा राजस्व विभाग अटेर से तहसीलदार मनोज सिंह, आर आई तथा पटवारी मुख्य रूप से साथ थे ।


,,अटेर से मोहन सिंह कुशवाह

कोई टिप्पणी नहीं