Top News

रायसेन/गौहरगंज - दस ग्राम पंचायतों में एक साथ, 1 दिन में 100% वेक्सिनेशन


 

रायसेन/गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) -  1 जुलाई 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज क्षेत्र अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे। यह ग्राम पंचायतें हैं इस प्रकार हैं अमोदा, पड़ोनिया, पोलाहा, नांदौर, मगरपूछ, बीलखेड़ी, अंबाई, पारखेड़ी, आशापुरी, कीरतनगर एवं मेंदुआ। 

ग्राम पंचायत नांदौर में दो केंद्र नांदौर और समनापुर बनाए गए एवं अन्य सभी 10 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय में ग्राम पंचायत भवन में टीकाकरण किया गया।

सीईओ औबेदुल्लागंज संजय अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी 11 ग्राम पंचायत में से ग्राम पंचायत मगरपूछ को छोड़कर शेष सभी 10 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को गर्भवती, धात्री माताओं और गंभीर बीमारी से ग्रस्तों को छोड़कर सौ प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुका है। इस प्रकार इन उपलब्धियों को क्षेत्र के रिकॉर्ड के रूप में बताया गया है कि एक जनपद पंचायत की 10 ग्राम पंचायतें 1 दिन में 100% टीकाकरण करवाने में सफल हुई हैं। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, रायसेन कलेक्टर उमाकांत भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन पी सी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज अनिल जैन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज संजय अग्रवाल,  खंड चिकित्सा अधिकारी  औबेदुल्लागंज, अरविंद चौहान एवं प्रोग्राम मैनेजर डॉ. ओवैस  औबेदुल्लागंज द्वारा इन ग्राम पंचायतों के सभी प्रधान प्रशासनिक समिति, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा कार्यकर्ता  पटवारी ग्राम पटेल कोटवार शिक्षक गण स्व सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों एनआरएलएम के कार्यकर्ताओं, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति के सक्रिय सदस्यों एवं इस कार्य में सहयोगी अन्य सभी लोगों तथा समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद एवं बधाई दी है। 

आपको बता दें कि इन सभी ने सक्रियता और जागरूकता का परिचय देकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो को 100% टीकाकृत किया है। इन ग्राम पंचायतों की सक्रियता और उपलब्धि से अन्य ग्राम पंचायतों को भी अपनी ग्राम पंचायत को 100% टीकाकृत किए जाने की प्रेरणा प्राप्त होगी और क्षेत्र की जनता  कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं