Top News

रायसेन/गौहरगंज - 10 साल पुराने प्रकरण में 98 वर्षीय वृद्ध की वीसी के माध्यम से हुई सुनवाई


रायसेन/गौहरगंज - (सत्येंद्र पांडे):-अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गौहरगंज में एक न्यायपालिका में सुनवाई के की गई जहाँ एक 10 साल पुराने सिविल प्रकरण में वीसी के माध्यम से न्यायाधीश द्वारा 98 वर्षीय वृद्ध से कथन लिए लिए गए।।आपको बता दे,मानिकचंद चौबे द्वारा 10 वर्ष पूर्व न्यायालय में व्यवहारवाद संस्थित किया था।

अभी वर्तमान में उनकी आयु 98 वर्ष होने से वह चलने फिरने तथा साक्ष्य देने में समर्थ नहीं थे किंतु वर्तमान तकनीकी के माध्यम का उपयोग करते हुए न्यायाधीश द्वारा मंगलवार को उनके  साक्ष्य के लिए उनके निवास स्थान भोपाल से ही गोहरगंज न्यायालय में वीसी के माध्यम से सुनवाई संपन्न की गई।

उक्त प्रकरण की सुनवाई वरिष्ठ न्यायाधीश श्री गौरव अग्रवाल द्वारा की गई।माननीय न्यायाधीश ने बताया कि,यह एक अलग अनुभव रहा,तकनीक के इस्तेमाल से न्यायालय में एक वृद्ध को शामिल किया गया।जो कि,न्याय दिलाने या सुनवाई को त्वरित रखने में बहुत उपयोगी है।

वही सिस्टम ऑफिसर शैलेंद्र द्वारा बताया गया कि,अब प्रत्येक न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य ले रहे हैं और माननीय उच्च न्यायालय व माननीय जिला न्यायाधीश ओंकारनाथ के मार्गदर्शन में निरंतर वर्तमान में पुराने प्रकरणों का निराकरण की प्रक्रिया सततरूप से चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं