Top News

रायसेन/गौहरगंज - नेशनल लोक अदालत में सेटल राशि में 150,00,000 के मामलों का निराकरण


रायसेन/गौहरगंज - (सत्येंद्र पांडे) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक गौरहगंज न्ययालय में आयोजित किया गया।

ज्ञात हो कि न्यायालय में 5 खंडपीठ बनाई गई थी। वहीं नेशनल लोक अदालत में लंबित 127 मामलों का निराकरण किया गया, सेटल राशि 150,00,000, 17लाख प्री-लिटिगेशन में वसूली की गई। शनिवार को बड़ी संख्या में अदालतों के चक्कर काटने वाले लोग न्यायालय से न्यायाधीशयों के हाथ से  वृक्ष व चहरे पर मुस्कान लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। 




इस अवसर पर सत्र न्‍यायाधीश गौहरगंज सुरेखा मिश्रा, वरिष्‍ठ न्‍यायाधीश गौरव अग्रवाल, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, सरिता आर. चौधीर, न्‍याययिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी चेतना झारिया,  प्रथम व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-2 कामिनी प्रजापति न्यायधीश गौरव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, चेक बाउंस, जल कर, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम न्यायालय, बैंक रिकवरी, राजस्व प्रकरण (न्यायालयों में लंबित) तथा राजीनामा योग्य न्यायालयों में लंबित विवाद,

बैंक रिकवरी प्रकरणों, नगर पालिका, नगर पंचायत के जल कर के प्रकरणों में समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार विशेष छूट आदि का निराकरण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं