Top News

गुरु पूर्णिमा पर्व 2021


गुरु पूर्णिमा पर्व 2021

श्री गुरुवे नमः

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा कहा जाता है इस वर्ष 24 जुलाई दिन शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा

पूर्णिमा तिथि आरंभ

23 जुलाई सुबह 10:43

पूर्णिमा तिथि समाप्त

24 जुलाई सुबह 8:06

विष्कुंभ व आयुष्मान योग में यह पर्व मनाया जाएगा जो की शुभ लाभकारी रहेगा


पूजन विधि-  पवित्र नदी में  अथवा पवित्र नदियों का जल पानी में डालकर स्नान कर ले तत्पश्चात फल  फूल रोली चंदन धूप दीप आदि से श्री हरि विष्णु एवं अपने गुरुजन का पूजन करें

तथा अपने गुरु मंत्र का जाप करें अथवा इस मंत्र का भी जाप कर सकते हैं

' गुरु परंपरा सिद्धर्थम व्यास  पूजा   करिष्ये '


पूजन के पश्चात वस्त्र द्रव्य मिष्ठान फल एवं श्रीफल भेंट कर गुरु के श्री चरणों में प्रणाम करें

गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन अवश्य कराएं मंदिर में खीर का भोग प्रत्येक पूर्णिमा पर लगाया जाना चाहिए

गुरु मंत्र व गुरु दीक्षा के लिए यह दिन अत्यंत श्रेष्ठ है क्योंकि गुरु ही परम ब्रह्म परमात्मा का संपूर्ण विश्व में साक्षात स्वरूप है जोकि अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर शिष्य को ले जाते हैं सद्गुरु की कृपा प्रेम और शुभ आशीष हम सभी पर सदा ही बना रहे


      ज्योतिषाचार्य एवं  वास्तु विद

         मनमोहन राजपूत

कोई टिप्पणी नहीं