Top News

भिण्ड - प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर परिवहन व पुलिस बेपरवाही से लगा रहा 48 घंटे जाम


भिंड - ( हसरत अली ) -  प्रभारी गोविंद राजपूत के प्रथम दौरे के दौरान बे बजह 48 घंटे तक जाम में फंसे रहे सड़कों पर यात्री। रेत ढोने वाले डंपर चालकों को आरटीओ तो कभी पुलिस चैकिंग का सताता रहा डर। यूपी इटावा से भिंड प्रवेश करने वाले वाहनों से लग गयी थी लम्बी लाइन। वहीँ लापरवाही से चलते हुए अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने महिला को कुचला , हुई मौत। होती रही अवैध चेकिंग अपने तरीके से देती रहे दलीले अधिकारी।

मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर गोविंद सिंह राजपूत का 15 जुलाई नागत भिंड प्रथम आगमन था। प्रभारी व परिवहन मंत्री को भिंड परिवहन विभाग या आरटीओ एवं पुलिस विभाग के क्रिया कलापों की भनक न लगे इसके चलते ओवरलोड वाहनों को इटावा रोड पर भी रोक दिया।



 जिससे घंटों जाम लगा रहा, राहगीर परेशान होते रहे। तो इधर ग्रामीण क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टरों ट्रकों का चलना जारी था। जिसके चलते   क्षेत्र  रौन में ईटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया। 

जिसने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, भिंड परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला को ओवरलोड नजर ही नहीं आये। जब कि कृषी उपयोग वाहन  सवारियों से भरे ओवर लोड वाहन दौड़ते सड़कों पर दौड़ते रहे।

 इतना ही नहीं अवैध रेत गिट्टी मिट्टी एवं ईटों से भरे वाहन भी वसूली के बाद चलते रहे। जब इस संबंध में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से पूछा तो उन्होंने कहा की ओवरलोड चाहे वह ट्रक ट्रैक्टर की हो या बसों हो किसी भी प्रकार अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ओवर लोडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।


कथन,,,,

ऑवर लोडिंग बसों की हो ट्रकों की हो सब पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं से दिखाता हूं और कार्रवाई करवाता हूं।

,,,,,,,,,,,,,,, गोविंद सिंह राजपूत प्रभारी मंत्री।


कथन,,,

      सुबह 6:00 बजे से जाम लगा हुआ है क्योंकि वाहन कोई ओवरलोड है कोई अंडरलोड है किसी तो कागज नहीं है इसलिए कार्यवाही का डर है।

 ,,,,,,,,,,राहगीर।

कोई टिप्पणी नहीं