Top News

रायसेन/गौहरगंज - विधायक ने गौहरगंज कन्याशाला को दिये पांच लाख

रायसेन/ गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा स्वीकृत की गई पाँच लाख रुपये की राशि से शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गौहरगंज के खेल मैदान का समतलीकरण करवाया गया है। सीमेंट कंक्रीट, पेवर ब्लॉक , एककुप्रेसर टाइल्स, वृक्षों हेतु क्यारियों का निर्माण करवाया गया, वहीं व्यवस्थित पाइप लाइन डालकर पानी की निकासी का कार्य भी किया जा चुका है।

 समस्त शाला परिवार विधायक सुरेंद्र पटवा, अमोदा ग्राम पंचायत सरपंच हरगोविंद वर्मा, राकेश वर्मा, जनपद सदस्य गौहरगंज एवं मनोज वर्मा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ग्राम अमोदा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कन्या शाला के शिक्षकों द्वारा उद्घाटन के लिए स्थानीय विधायक को बुलाने का अनुरोध किया है। 

शाला प्रभारी अखलेश मिश्रा,  दयाल प्रजापति, सुनील वर्मा, बीर लखन उइके सिह चोहान, राशिद नदीम, मिथिलेश पस्टारिया, संध्या मेहरा, राकेश चोधरी, रवीन्द्र शर्मा आदि की शाला के सौन्दरिकरण में मुख्य भूमिका रही।

 

कोई टिप्पणी नहीं