Top News

ओबेदुल्लागंज - बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा ओबैदुल्लागंज प्रवास


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-वैश्विक महामारी कोरोना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण मनोबल से जनसामान्य की सेवा की है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस महामारी के दौर में भी अपनी देश सेवा का परिचय बखूबी दिया है और सेवा ही संकल्प के वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया है। 

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन सामान्य की सेवा को ही राष्ट्रसेवा समझ कर कार्य कर रहा है यह बात भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा ने अपने ओबेदुल्लागंज प्रवास के दौरान स्टेशन रोड स्थित नंदवंशी भवन में कार्यकर्ताओं से संवाद में कही,कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामकिशोर नंदवंशी ने पुष्पमाला पहनाकर व श्रीफल प्रदान कर राघवेंद्र शर्मा का स्वागत किया।इस मौके पर अमित साहू,अर्पित साहू, पवन ततपाल,देवेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं